IIMC Results 2019 : एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जल्द हो सकते हैं जारी, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  

भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC)  दाखिले के लिए हुए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जल्द घोषित कर सकता है। छात्र आईआईएमसी की वेबसाइट पर जाकर जाकर अपना रिजल्ट iimc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि IIMC अपने कैंपस में पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन इंग्लिश जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन हिन्‍दी जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन रेडियो और टीवी जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन एडवर्टाइजिंग एंड पब्‍लिक रिलेशन, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन उड़ि‍या जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन उर्दू जर्नलिज्‍म, पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन मराठी जर्नलिज्‍म और पोस्‍ट ग्रेजुएट डिप्‍लोमा इन मलयालम जर्नलिज्‍म का कोर्स कराता है।


ऐसे चेक करें एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

स्टेप 1:  आईआईएमसी की वेबसाइट, iimc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: रिजल्‍ट टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपने कोर्स के लिए एंट्रेंस दिए गए रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।


स्टेप 4: एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें पास हुए स्टूडेंट्स का रोल नंबर होगा।

आईआईएमसी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 25 और 26 मई को हुए थे। इस साल नए सेमेस्‍टर की शुरुआत 1 अगस्‍त से होने की संभावना है। माना जा रहा है कि एंट्रेंस टेस्ट में पास छात्रों को जुलाई के पहले सप्ताह में इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जा सकता है। वहीं जुलाई के तीसरे सप्ताह में चयनित छात्रों की फाइनल लिस्‍ट जारी की जा सकती है।

परिक्षा की तारीख : 25 और 26 मई 2019

परिणाम की घोषणा : जून के तीसरे सप्ताह में।

इंटरव्‍यू की तारीख: जुलाई के पहले हफ्ते में लिखित परीक्षा में चयनित उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जा सकता है।

फाइनल सलेक्‍शन की तारीख: जुलाई के तीसरे हफ्ते में चयनित उम्‍मीदवारों की फाइनल लिस्‍ट जारी की जा सकती है।

नए सत्र की शुरुआत : अगस्त के पहले सप्ताह में।

भारतीय जनसंचार संस्थान के बारे में

भारतीय जनसंचार संस्थान, जिसे आईआईएमसी के नाम से जाना जाता है, 17 अगस्त 1965 को अस्तित्व में आया। इस संस्थान की स्थापना जन संचार के क्षेत्रों में शिक्षण, प्रशिक्षण और अनुसंधान के मूल उद्देश्यों के साथ की गई थी। इसका मुख्य परिसर नई दिल्ली में स्थित है। IIMC के ढेंकनाल, ओडिशा (1993 में स्थापित), आइजोल, मिजोरम (2011), अमरावती, महाराष्ट्र (2011), जम्मू, जम्मू और कश्मीर (2012), कोट्टायम, केरल (2012) में क्षेत्रीय परिसर हैं। इसे देश के बेहतरीन पत्रकारिता संस्थानों में गिना जाता है। देश के कई चर्चित पत्रकारों ने यहां से पढ़ाई की है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)