IIT गांधीनगर दे रहा है JEE और GATE क्वालिफाई किये बगैर पढ़ने का मौका, जल्द करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
IIT गांधीनगर दे रहा है JEE और GATE क्वालिफाई किये बगैर पढ़ने का मौका, जल्द करें आवेदन

देश के सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में शुमार IIT में पढ़ना हर इंजीनियर का सपना होता है। मगर कठीन परीक्षा और कम सीटों के कारण बहुत कम ही छात्रों को वहां पढ़ने का मौका मिल पाता है। मगर निराश होने की जरुरत नहीं हैं। IIT गांधीनगर ऐसे छात्रों को अपने यहां पढ़ने का मौका दे रहा है, जो JEE और GATE क्वालिफाई नहीं हैं।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) क्वालिफाई किये बिना भी आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। आईआईटी गांधीनगर छात्रों को यह मौका दे रहा है।


IIT गांधीनगर का नॉन-डिग्री प्रोग्राम

दरअसल, अन्य कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को IIT का अनुभव कराने के लिए IIT गांधीनगर एक प्रोग्राम चला रहा है। इसका नाम है नॉन-डिग्री प्रोग्राम। ऐसे छात्र जो देश या विदेश के किसी कॉलेज में किसी डिग्री प्रोग्राम में रजिस्टर्ड हैं, वे IIT के इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IIT गांधीनगर साल में दो बार यह कोर्स करवाता है। कोर्स एक सेमेस्टर का होता है। पहला सेमेस्टर अगस्त से नवंबर तक चलता है। जबकि दूसरा सेमेस्टर जनवरी से अप्रैल तक जारी रहता है। फिलहाल सेमेस्टर-1 के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

अगस्त से लेकर नवंबर तक चलने वाले सेमेस्टर-1 के लिए अभी आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 01 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।


  • आवेदन करने के लिए IIT गांधीनगर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नॉन-डिग्री प्रोग्राम लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। यहां दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां नेशनल नॉन डिग्री एप्लीकेशन या इंटरनेशनल नॉन-डिग्री एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अगर रजिस्टर्ड हैं तो लॉग-इन करें। नहीं तो रजिस्टर कर अपनी आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)