इजराइल में कोविड-19 लॉकडाउन में ढील, फिर से खुलने जा रहे मॉल, संग्रहालय

  • Follow Newsd Hindi On  

येरूसलम, 26 नवंबर (आईएएनएस)। इजराइल फिर से प्रमुख शॉपिंग मॉल, बाजार और संग्रहालय खोलने जा रहा है। यहां के कोरोना मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि राज्य के प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन्हें फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है।

18 सितंबर से इजराइल में पूर्ण लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार इन जगहों को फिर से खोल दिया जाएगा। यह रोक कोविड -19 महामारी में तेजी को देखते हुए लगाई गई थी।


प्रतिबंधों में मिली ढील शुक्रवार से प्रभावी होगी। इसके लिए पायलट प्रोग्राम के तहत 6 प्रमुख इनडोर शॉपिंग मॉल और वित्त तथा अर्थव्यवस्था मंत्रालयों द्वारा चुने गए 9 मॉल शामिल होंगे। इन पर भीड़ को रोकने जैसे नियम लागू रहेंगे।

इसके अलावा शुक्रवार को 4 प्रमुख संग्रहालयों को फिर से खोल दिया जाएगा, साथ ही 3 और संग्रहालयों का चुनाव संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

–आईएएनएस


एसडीजे/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)