इजरायल में COVID-19 संक्रमितों की संख्या में इजाफा

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Updates: भारत में Covid-19 का 26.64 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट, 10 हजार के करीब लोग हुए ठीक

यरुशलम: इजराइल (Israel)  के अस्पतालों में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित 1,646 मरीजों में से गंभीर रोगियों की संख्या 920 से बढ़कर 964 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों से खुलासा हुआ कि देश में पिछले साल फरवरी से शुरू हुए महामारी के बाद गंभीर स्थिति में मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।


इजराइल में 19 अक्टूबर को वेंटिलेटर पर रहे मरीजों की रिकॉर्ड संख्या 226 दर्ज की गई थी, जो कि अब 236 हो गई है।

मंत्रालय ने कोविड-19 के 6,726 नए मामलों की भी सूचना दी, जो अब 484,083 हो गए हैं।

इजरायल में कोविड-19 से और 37 मौतों के साथ कुल मृत्यु का आंकड़ा 3,633 तक पहुंच गया है।


वहीं संक्रमण से रिकवर हुए लोगों की संख्या 411,684 हो गई, जबकि 2,931 नए मामलों के साथ सक्रिय मामले बढ़कर 68,766 हो गए हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)