‘इजरायल के खिलाफ फिलीस्तीनी समूहों का समर्थन करेगा ईरान’

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 11 फरवरी (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावाद जरीफ ने कहा है कि इस्लामिक गणराज्य फिलिस्तीन के ‘प्रतिरोधी’ समूहों के लिए समर्थन जारी रहेगा। समाचार एजेंसी ‘इरना’ के अनुसार, जरीफ ने रविवार को कहा, “ईरान, इजरायल शासन के कब्जे और आक्रामकता के खिलाफ फिलिस्तीनी प्रतिरोधी समूहों का समर्थन करता रहेगा।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जरीफ ने लेबनान की राजधानी बेरूत में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आंदोलन के महासचिव जियाद अल-नखाला के साथ एक बैठक में यह टिप्पणी की।


जियाद ने फिलिस्तीन के समर्थन के लिए ईरान को धन्यवाद दिया।

दोनों पक्षों ने फिलिस्तीन की ‘इजरायली कब्जे वाली’ जमीन के नवीनतम विकास पर भी चर्चा की।

जरीफ लेबनान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्ता के सिलसिले में रविवार को बेरूत पहुंचे थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)