इजरायल में इंडस्ट्री, हाईटेक वर्कर्स के लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

तेल अवीव, 12 फरवरी (आईएएनएस)। मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इजरायल (एमएआई) ने कहा है कि इजरायल ने इंडस्ट्री और हाईटेक कर्मचारियों के लिए एक कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऑपरेशन की शुरुआत एमएआई, स्वास्थ्य मंत्रालय, इजराइल रक्षा बलों और देश की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडम द्वारा की गई है।


सिन्हुआ ने बताया कि कामगारों का टीकाकरण कुछ दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा, क्योंकि वैक्सीन वाहन कार्यस्थलों पर आ जाएंगे।

यह देश में सामान्य टीकाकरण अभियान के साथ होगा, जो 20 दिसंबर 2020 से शुरू हुआ था।

कर्मचारियों को निशुल्क टीके लगाए जाएंगे।


एमएआई के अध्यक्ष रॉन टॉमर ने कहा, हम वर्कर्स के बीच टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए सभी मोचरें पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यह ऑपरेशन एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण को बढ़ावा देगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल में कोविड-19 के खिलाफ 36.8 लाख लोगों या कुल आबादी के 39.6 प्रतिशत का टीकाकरण हो चुका है।

इजराइल में कोरोनावायरस के अब तक 714,812 मामले सामने आए हैं और 5,283 मौतें हुई हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)