इजरायल में शिक्षाकर्मियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

तेल अवीव, 11 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने सभी शिक्षकों और अन्य शिक्षाकर्मियों के लिए एक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल की शिक्षा प्रणाली में 203,000 से अधिक कर्मचारी हैं, जो सामान्य दिन में 24 लाख से अधिक छात्रों के संपर्क में होते हैं, जब लॉकडाउन नहीं है।


मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पहले चरण में, टीकाकरण उन शिक्षकों का किया जाएगा जो देश में चल रहे पूर्ण लॉकडाउन के दौरान हमेशा की तरह काम करते हैं।

अन्य सभी शिक्षकों और कर्मचारियों, जैसे सचिवों, चौकीदारों और सलाहकारों को बाद में देश भर के चिकित्सा केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।

इजरायल ने 20 दिसंबर, 2020 को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया।


60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लगभग 72 फीसदी लोगों को पहले ही टीका लगाया जा चुका था।

कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त करने के तीन सप्ताह बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को तेल अवीव के शीबा मेडिकल सेंटर में दूसरा खुराक प्राप्त किया।

नेतन्याहू वैक्सीन के दोनों खुराक प्राप्त करने वाले पहले इजरायली हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)