इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर नया एंटी-मिसाइल सिस्टम बनाना शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

जेरूसलम, 19 फरवरी (आईएएनएस)। इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर विकसित करना शुरू कर दिया है जिसका नाम ऐरो-4 है।

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास मंत्रालय के तत्वाधान में इजरायल मिसाइल रक्षा संगठन और अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने ऐरो-4 सिस्टम विकसित करना शुरू किया है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एरो-4 इजरायल की बहु-स्तरीय रक्षा डॉक्ट्रिन की अगली पीढ़ी की मिसाइल होगी जो वायुमंडल और अंतरिक्ष में मिसाइलों को रोक सकेगी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऐरो-4 एक उन्नत और इनोवोटिव एंटी-मिसाइल सिस्टम होगा, जिसमें क्षेत्र में बढ़ते खतरों से निपटने और अगले दशकों में एरो-2 इंटरसेप्टर्स की जगह लेने की क्षमता होगी।

यूएस मिसाइल डिफेंस एजेंसी के निदेशक जॉन हिल ने बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच कार्यक्रम इजरायल सरकार को उभरते खतरों से बचाव के लिए इसकी राष्ट्रीय मिसाइल रक्षा क्षमता के उन्नयन में इजरायल की सरकार की सहायता करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)