इजरायल ने नागरिक विमानन साइबरसिक्योरिटी योजना शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

जेरूशलम, 13 जनवरी (आईएएनएस)| इजरायली सरकार ने साइबर क्षेत्र में देश की क्षमताओं को उन्नत करने के प्रयास के तहत नागरिक विमानन साइबरसिक्योरिटी कार्यक्रम को मंजूरी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, योजना के अंग के तौर पर एक राष्ट्रीय विमानन संचालन समिति गठित की जाएगी, जिसमें परिवहन मंत्रालय, नागरिक विमानन प्राधिकरण, हवाईअड्डा प्राधिकरण, इजरायली सुरक्षा एजेंसी, रक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इजरायल नेशनल साइबर डायरेक्टरेट (आईएनसीडी) ने रविवार को कहा कि नागरिक विमानन क्षेत्र में उच्च तकनीकी जटिलता है।


इसलिए विमान, हवाईअड्डा तंत्र, कंट्रॉल टॉवर्स और एयर कंट्रॉल में तकनीकी नवाचार और डिजिटल प्रक्रिया के साथ-साथ स्वयं सुरक्षा परीक्षण तंत्र और एयरक्राफ्ट एंटरटेनमेंट सिस्टम्स ने नई साइबर चुनौतियों को जन्म दिया है।

इसके अलावा, दुनियाभर में 2036 तक यात्रियों की संख्या बढ़कर 7.8 अरब होने की संभावना है।

आईएनसीडी के महानिदेशक यिगल उन्ना ने कहा, “कार्यक्रम का लक्ष्य विमानन की रक्षा के क्षेत्र में दुनिया की बेहतर तरीके से अगुआई करना है। विमानन सुरक्षा के मामले और साइबरसिक्योरिटी के क्षेत्र में इजरायल मजबूत है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)