इक्वाडोर में कोरोना के अब तक 284,347 मामले, 11,032 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

क्विटो, 28 फरवरी (आईएएनएस)। इक्वाडोर में कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,748 नए मामले सामने आए, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 284,347 हो गई है। यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

इस दौरान कोरोना से 61 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,032 हो गई है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्विटो की राजधानी पिंचिचा प्रांत महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

महामारी के प्रकोप के बाद से, मंत्रालय ने कोरोना के 1,005,188 टेस्ट किए हैं।

कोरोनावायरस से 531 मरीज वर्तमान में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं।


इक्वाडोर ने 21 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गो को टीके की खुराक दी जा रही है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)