इक्वाडोर ने नई आपात स्थिति, कर्फ्यू की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

क्वीटो, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने देशभर में 30 दिनों की आपातकालीन स्थिति और दो सप्ताह के कर्फ्यू की घोषणा की है। छुट्टियों के दौरान भीड़ उमड़ने और कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मोरेनो ने कहा कि 15-दिवसीय कर्फ्यू तुरंत शुरू होगा और रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा।


मोरेनो ने कहा कि शराब की बिक्री और सेवन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अन्य नियमों में कार द्वारा यात्रा करने के समय को सीमित किया गया है, और शॉपिंग सेंटरों में क्षमता को 50 प्रतिशत और रेस्तरां और होटलों में 30 प्रतिशत तक कर दिया गया है।

24, 25 और 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी समुद्र तटों को जनता के लिए बंद रखा जाएगा।


इक्वाडोर ने पिछले 24 घंटों में 72 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल ममालों की संख्या बढ़कर 206,329 हो गई।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)