इलाहाबाद-मुगलसराय के बीच तीसरा रेलमार्ग मंजूर

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच अवरोध दूर करने के मकसद से सरकार ने 2,649 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को बुधवार को मंजूरी दी।

  यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के फैसले की जानकारी देते हुए रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “सीसीईए ने इलाहाबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन के बीच अनुमानित 2,649.44 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है।”


रेलमंत्री ने बताया कि इलाहाबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशनों के बीच रेलमार्ग की क्षमता 159 फीसदी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीईए की बैठक में यह फैसला लिया गया।

गोयल ने कहा कि इन दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच 150 किलोमीटर लंबा यह रेलमार्ग साल 2023-24 तक पूरा होगा। यह काम उत्तर रेलवे निर्माण संगठन द्वारा पूरा किया जाएगा।


रेलमंत्री ने कहा कि इस तीसरे रेलमार्ग से रेल यातायात की कठिनाई दूर होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस रेलखंड पर यात्री व मालगाड़ियों की संख्या इसकी क्षमता से अधिक है, जिस कारण भारी भीड़भाड़ बनी रहती है।

अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से क्षमता बढ़ेगी और भीड़भाड़ दूर होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)