सोफिया, 6 जनवरी (आईएएनएस)| बुल्गारियाई क्लब लोकोमोटिव प्लोवदीव के लिए खेलने वाले फारवर्ड दिमितार इलियेव को 59वें ‘बेस्ट बुल्गारियाई फुटबाल प्लेअर ऑफ द इअर’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 31 साल के इलियेव को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। मतदान में लुडोगोरेट राजार्ड दूसरे और वासिल बोझिकोव तीसरे स्थान पर रहे।
पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद इलियेव ने कहा कि यह पुरस्कार उनके बचपन का सपना था। इलियेव को जहां श्रेष्ठ फारवर्ड चुना गया वहीं नेदयाल्कोव को श्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया।
तोदोर नेदेलेव को श्रेष्ठ मिडफील्डर चुना गया जबकि स्टानिसलाव इवानोव को साल के बेहतरीन युवा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।