इलियेव चुने गए 2019 के बुल्गारिया के श्रेष्ठ फुटबालर

  • Follow Newsd Hindi On  

सोफिया, 6 जनवरी (आईएएनएस)| बुल्गारियाई क्लब लोकोमोटिव प्लोवदीव के लिए खेलने वाले फारवर्ड दिमितार इलियेव को 59वें ‘बेस्ट बुल्गारियाई फुटबाल प्लेअर ऑफ द इअर’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 31 साल के इलियेव को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। मतदान में लुडोगोरेट राजार्ड दूसरे और वासिल बोझिकोव तीसरे स्थान पर रहे।

पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद इलियेव ने कहा कि यह पुरस्कार उनके बचपन का सपना था। इलियेव को जहां श्रेष्ठ फारवर्ड चुना गया वहीं नेदयाल्कोव को श्रेष्ठ डिफेंडर चुना गया।


तोदोर नेदेलेव को श्रेष्ठ मिडफील्डर चुना गया जबकि स्टानिसलाव इवानोव को साल के बेहतरीन युवा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)