दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, अगले 24 घंटे में इन जगहों पर दस्तक देगा मॉनसून

  • Follow Newsd Hindi On  
Andhra Pradesh: 3 दिनों तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान

मॉनसून (Monsoon) उत्तर भारत में सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली समेत एनसीआर से सटे आसपास के इलाकों में अगले तीन-चार घंटों में मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है। पिछले कुछ एक दिनों से हुई मध्यम और हल्के स्तर की बरसात से दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन, अभी तक पूरी दिल्ली में बरसात नहीं हुई है।

मौसम विभाग का आसार है कि अगले तीन दिनों के बीच बारिश (Rain) का क्रम देखने को मिलेगा। आईएमडी के मुताबिक, अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में अगले तीन से चार घंटे बाद अच्छी बारिश की संभावना है। दिल्ली में पहले मॉनसून के 27 जून तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई थी।


अब मॉनसून के 24 जून तक दिल्ली पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून की बारिश (Rain) के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं अगले 24 घंटों में यह उत्तराखंड में भी दस्तक दे सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में बुधवार और गुरुवार को बारिश होने का पुर्वानुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के बाकी बचे इलाकों, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के अधिकतर हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के पहुंचने की पूरी संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक, प्री-मानसून और मानसून से अब तक देश में अच्छी बारिश हुई है।

अभी तक गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में तो सामान्य से 60% से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शुरुआती तीन हफ्तों तक यानी 1 जून से 22 जून के बीच देश के 681 जिलों में से 28% यानी 191 जिलों में सामान्य से 60% से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। जिस मॉनसून के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है।


किस राज्य में कब तक पहुंचेगा मॉनसून

दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में मानसून 24 से 25 जून के बीच पहुंचेगा।

राजस्थान में मॉनसून के 25 जून तक पहुंचने का अनुमान हैं।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी 25 जून तक मॉनसूनी बारिश देखने को मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घंटों के दौरान मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं।

आगामी 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना।

26 जून को केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और इडुक्की जिलों में दस्तक देगा मॉनसून

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)