‘इम्पीचमेंट : अमेरिकन क्राइम स्टोरी’ में बिल क्लिंटन की भूमिका निभाएंगे क्लाइव ओवेन

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 17 नवंबर (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता क्लाइव ओवेन अवार्ड विजेता लिमिटेड सीरीज ‘इम्पीचमेंट : अमेरिकन क्राइम स्टोरी’ के तीसरे सीजन में बिल क्लिंटन के किरदार में नजर आएंगे। यह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल के दौरान सामने आए सेक्स स्कैंडल पर केंद्रित है। ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, इस लिमिटेड सीरीज में ओवेन के साथ लिंडा ट्रिप की भूमिका में सारा पॉलसन, मोनिका लेविंस्की की भूमिका में बिनी फेलडस्टीन और पाउला जोन्स की भूमिका में एनाले एशफोर्ड नजर आएंगी।

हिलेरी क्लिंटन की भूमिका के लिए फिलहाल कास्टिंग की जा रही है।


‘इम्पीचमेंट..’ को सारा बर्गेस ने लिखा है। इसकी शूटिंग अगले साल मार्च के अंत में शुरू होगी और इसका प्रीमियर 27 सितंबर 2020 को होने की संभावना है।

लिमिटेड सीरीज की कहानी जेफरी टूबिन की किताब ‘ए वास्ट कॉन्सपिरेसी : द रीयल स्टोरी ऑफ द सेक्स स्कैंडल दैट नीयरली ब्राट डाउन ए प्रेसीडेंट’ की कहानी पर आधारित है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)