Important days in November 2020: नवंबर महीने में पड़ रहे हैं कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Important days in November 2020 see here full list

Important days in November 2020: दुनिया और देश में कुछ ख़ास दिनों को अलग अंदाज में याद किया जाता है, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में जाना जाता है। ये महत्वपूर्ण दिन किसी ख़ास उद्देश्य की पूर्ति के लिए मनाये जाते हैं। दुनिया को सामाजिक, आर्थिक, मानसिक, प्राकृतिक, मनोवैज्ञानिक तरीके से बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कुछ खास अभियान चलाए जाते हैं।

इन अभियानों को पूरा करने के लिए किसी विशेष दिन को इनके नाम कर दिया जाता है। जिससे जागरूकता फैलाने में मदद मिलती हैं। इसके साथ ही कुछ विशेष दिन किसी विशेष घटना या किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की याद में मनाये जाते हैं। जिससे लोगों को उनके प्रति जागरुक किया जा सके।


नवंबर 2020 में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिन (List of important days in November 2020)

1 नवंबर– विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegan Day)

5 नवंबर– विश्व सुनामी दिवस (World Tsunami Day)


7 नवंबर

  • शिशु सुरक्षा दिवस (Infant Protection Day)
  • विश्व कैंसर जागरूकता दिवस (World Cancer Awareness Day)

9 नवंबर

  • इकबाल दिवस (Iqbal Day)
  • प्रवासी भारतीय दिवस / कानूनी सेवा दिवस (Pravasiya Bharatiya Divas/ Legal Services Day)

10 नवंबर 

  • परिवहन दिवस (Transport Day)

11 नवंबर

  • स्मरण दिवस (Armistice Day/ Remembrance Day)
  • वयोवृद्ध दिवस (संयुक्त राज्य अमेरिका) (Veterans Day -United States)

12 नवंबर

  • विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day)

13 नवंबर- विश्व दया दिवस (World Kindness Day)

14 नवंबर

  • विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day)
  • बाल दिवस (Children’s Day)

17 नवंबर– राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (National Epilepsy Day)

19 नवंबर

  • अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day)
  • विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day)
  • नागरिक दिवस (Citizen’s Day)

20 नवंबर- सार्वभौमिक बाल दिवस (Universal Children’s Day)

21 नवंबर– विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day)

25 नवंबर– महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women)

26 नवंबर– कानून दिवस (भारत) (Law Day – India)

29 नवंबर– फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Solidarity with Palestinian People)

30 नवंबर– झंडा दिवस (Flag Day)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)