इमरान चीन के उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाएं : अफरीदी

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को धर्म संकट में डालने वाली मांग की है। उन्होंने इमरान से आग्रह किया है कि वह ‘चीन में उइगर मुसलमानों के साथ होने वाले जुल्म पर आवाज उठाएं।’ अपने जमाने में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गुगली गेंदों के लिए भी प्रसिद्ध रहे अफरीदी ने इमरान की तरफ यह बयान की गुगली फेंकी है। चीन पर पाकिस्तान की निर्भरता किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान लगातार उइगर मुसलमानों के मुद्दे को चीन का आंतरिक मामला बताकर परोक्ष रूप से चीन का पक्ष लेता रहा है।

अफरीदी ने ट्वीट किया, “उइगर मुसलमानों के खिलाफ जुल्म सुनकर दिल टूट जा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान से गुजारिश है कि आप उम्मत (मुस्लिम समुदाय) को संगठित करने की बात कहते हैं तो इस बारे में भी थोड़ा सोचें। चीनी हुकूमत से अपील है कि वह भगवान के लिए, अपने मुल्क में मुसलमानों का उत्पीड़न रोके।”


चीन के शिनजियांग इलाके में एक करोड़ से अधिक उइगर मुसलमान रहते हैं जिन्हें कथित रूप से डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है। उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोप में अमेरिका ने चीन की 28 सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हाल ही में तुर्की मूल के जर्मन फुटबालर मेसुत ओजिल ने भी उइगर मुसलमानों का मुद्दा उठाते हुए उनके मामले में चीन की नीतियों की निंदा की थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)