इमरान के इस्तीफे की मांग के साथ आजादी मार्च गुरुवार को इस्लामाबाद पहुंचेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ बड़े पैमाने पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यह सरकार विरोधी ‘आजादी मार्च’ कल (गुरुवार को) राजधानी इस्लामाबाद पहुंचेगा। पाकिस्तान में हजारों प्रदर्शनकारी इस्लामाबाद तक मार्च कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री इमरान खान से कमजोर अर्थव्यवस्था और भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देने का मांग कर रहे हैं।

यह प्रदर्शन मूल रूप से जमीयत उलेमा-ए इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) द्वारा किया जा रहा है जिसके प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग में पूरा देश एकजुट है। लाहौर के यतीम खाना चौक पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रहमान ने कहा कि कराची से इस्लामाबाद तक, पाकिस्तानियों के बीय यह सहमति है कि इमरान खान को इस्तीफा दे देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास अभी भी सम्मानपूर्वक अपना इस्तीफा सौंपने का समय है, क्योंकि पाकिस्तानी अब उन्हें ऐसा करने के लिए और समय नहीं देंगे।

आजादी मार्च को मिल रहे व्यापक जन समर्थन से परेशान इमरान खान ने कहा है कि जब तक मार्च में शामिल लोग कानून का पालन करेंगे, तब तक सरकार प्रदर्शन में कोई बाधा पैदा नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से नियुक्त टीम के साथ हुए समझौते का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया, “अगर मार्च शांतिपूर्ण और कानूनी सीमाओं के अंदर रहा तो हम अड़चनें पैदा नहीं करेंगे। समझौते का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”


सरकार ने चिंता जताई है कि जेयूआई-एफ के कुछ सदस्य मार्च में हथियार लेकर चल रहे हैं।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संघीय कैबिनेट की बैठक में मार्च के दौरान सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया था। बैठक ने दोहराया कि प्रधानमंत्री कभी इस्तीफा नहीं देंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)