इमरान खान ने फेसबुक के सीओओ से पाकिस्तान में निवेश पर की चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को फेसबुक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग के साथ एक वर्चुअल बैठक की, जिस दौरान उन्होंने देश में सोशल मीडिया दिग्गज के निवेश और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक सीओओ और प्रधानमंत्री खान के बीच शुक्रवार को वर्चुअल (ऑनलाइन) बैठक हुई, जिस दौरान खान और सैंडबर्ग ने पाकिस्तान में फेसबुक के निवेश, देश में डिजिटल साक्षरता पहलों के लिए कंपनी के समर्थन और कोविड-19 के आसपास इसके काम पर चर्चा की।


बैठक के दौरान खान ने दुनिया भर में नफरत और अतिवाद में वृद्धि के बारे में भी चिंता जताई और स्वीकार किया कि ऑनलाइन घृणित भाषण से लड़ाई एक बड़ी चुनौती है।

दोनों ने फेसबुक के कनेक्टिविटी निवेश और अनुसंधान अनुदान पर चर्चा की, जो इस वर्ष पाकिस्तान स्थित शिक्षाविदों को प्रदान किए गए थे।

चर्चा में शामिल अन्य विषयों में फेसबुक के रक्तदान टूल शामिल हैं, जिन्हें देश में लॉन्च होने के बाद से 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।


बैठक में पोलियो मुक्त पाकिस्तान के लिए सरकार के लक्ष्य के लिए फेसबुक का समर्थन भी चर्चा का विषय रहा।

खान और सैंडबर्ग ने फेसबुक के हैशटैग शी मीन्स बिजनेस कार्यक्रम के बारे में भी बात की, जो पूरे पाकिस्तान में लगभग 6,700 महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहा है।

इस बैठक में फेसबुक के वीपी फॉर ग्लोबल अफेयर्स एंड कम्युनिकेशंस निक क्लेग और पाकिस्तान में फेसबुक के पब्लिक पॉलिसी प्रमुख सरीम अजीज ने डिजिटल मीडिया मामलों में प्रधानमंत्री के सहायक डॉ. अर्सलान खालिद ने भी भाग लिया।

सैंडबर्ग और खान आखिरी बार जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस में मिले थे।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)