इमरान ने फिर किए भारतीय पुलिस पर ट्वीट, फिर हुए ट्रोल

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| बांग्लादेश की पुलिस का वीडियो पोस्ट कर उत्तर प्रदेश की पुलिस पर मुस्लिमों पर अत्याचार करने का आरोप लगाने की कोशिश में शुक्रवार को ट्रोल हो चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक मृत व्यक्ति पर हिंसा के आरोपों से संबंधित एक खबर पोस्ट की। ट्विटर पर 3.92 लाख बार पाकिस्तान पर ट्वीट किए गए और यूजर्स ने इमरान को ट्रोल कर दिया और शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुवारा में पत्थरबाजी किए जाने की निंदा की।

इमरान खान ने अपने ट्वीट में एक जलते वाहन की तस्वीर पोस्ट की। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे पर हिंसा के बीच वाहन पास भारतीय सुरक्षा बल खड़े थे।


उन्होंने ट्वीट किया, “भारतीय पुलिस की निर्दयता और निचले स्तर पर पहुंच गई। भारत में फासीवादी मोदी सरकार के जातीय नरसंहार के एजेंडा के तहत मुस्लिमों पर उसके अत्याचार जारी हैं।”

इसके साथ उन्होंने एक खबर का लिंक साझा किया था, जिसका शीर्षक था, “छह साल पहले मृत व्यक्ति, 93 वर्षीय व्यक्ति उत्तर प्रदेश की उस सूची में हैं जो सीएए मामले में शांति भंग कर सकते हैं।”

इस पोस्ट को 3.9 बार रीट्वीट और इसे 11.1 बार लाइक किया जा चुका है।


इमरान ने इसी खबर के साथ उर्दू में भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर मुस्लिमों का नरसंहार करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “भारत में मोदी सरकार की अगुआई में मुस्लिमों का नरसंहार जारी है और भारतीय पुलिस बर्बरता के नए आयाम स्थापित कर रही है।”

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का भारत के अल्पसंख्यकों में अफवाहें फैलाना जारी है, जबकि कल पूरी दुनिया ने उनके अपने देश में ही अल्पसंख्यकों की दशा देखी। मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों से इस बिगड़ती स्थिति पर संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।”

एक यूजर ने खान को रिप्लाई किया, “मिस्टर नियाजी, कृपया भारत में उत्पीड़ित महसूस कर रहे सभी भारतीयों को पाकिस्तान की नागरिकता दें, हम उन्हें निशुल्क टिकट देंगे और आपके आभारी होंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)