औरंगाबाद लोकसभा सीट पर इम्तियाज जलील एमआईएम की तरफ से लोक सभा चुनाव में उतरेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)| मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एमआईएम) ने मंगलवार को महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट पर प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अगाड़ी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस सीट से लड़ने के लिए इम्तियाज जलील को चुना है। जलील फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं।

ओवैसी ने पार्टी की महाराष्ट्र इकाई से विचार विमर्श कर यह फैसला किया।


इम्तियाज जलील ने कहा, “वंचित बहुजन अगाड़ी और एमआईएम की टिकट पर औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा। यह मेरे शहर के बदलाव का समय है। यह मेरे बारे में नहीं है। इसके बाद से हमेशा ‘हम’ की बात होगी। आइए हम सभी औरंगाबाद के लिए मतदान करें।”

पूर्व पत्रकार इम्तियाज जलील 2014 में एमआईएम के टिकट पर औरंगाबाद केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। पार्टी ने मुंबई की बाईकुला सीट पर भी जीत दर्ज की थी।

औरंगाबाद तीसरी ऐसी लोकसभा सीट है जहां से एमआईएम लड़ रही है। ओवैसी जहां लगातार चौथी बार हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे, एमआईएम के बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान बिहार की किशन गंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।


ओवैसी ने इससे पहले मार्च में कहा था कि उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी चर्चा हो रही है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)