इन-हाउस सिलिकॉन चिप्स वाले एप्पल मैक की अधिक बिक्री की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। एप्पल के फर्स्ट जेनरेशन वाले मैक डेस्कटॉप को इन-हाउस सिलिकॉन चिप के साथ पेश किया जाएगा, जिससे कंपनी को 1.5 अरब डॉलर तक का मुनाफा हो सकता है।

विश्लेषकों ने इसकी जानकारी दी है।


वित्तीय सेवाओं की वैश्विक कंपनी जेपी मॉर्गन से एनालिस्ट समीक चटर्जी ने अनुमान लगाया है कि नए स्टॉक किपिंग यूनिट के लिए एक से डेढ़ करोड़ इकाइयों का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे कंपनी को मौटे तौर पर 1500 करोड़ डॉलर तक मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

एप्पल की तरफ से 10 नवंबर को अपने तीसरे इवेंट को आयोजित करने की तैयारी चल रही है, जो मैक डेस्कटॉप की श्रृंखला में हुए इस बदलाव (इन-हाउस सिलिकॉन चिप) पर आधारित होगा।

जून में आयोजित हुए डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी20 डेवलपर कॉन्फरेंस में एप्पल ने अपने मैक डेस्कटॉप में एडवान्स्ड रिस्क मशीन (एआरएम) के लिए इंटेल एक्स86 आर्किटेक्च र संग अपने अलग होने की पुष्टि की थी।


कंपनी ने ऐलान किया था कि बेहतरीन परफॉर्मेस और नई शक्तिशाली तकनीकियों के लिए वर्ल्ड क्लास कस्टम सिलिकॉन के साथ मैक में बदलाव लाया जाएगा।

आईफोन और आईपैड के लिए कस्टम सिलिकॉन चिप का पहले से ही इस्तेमाल किया जाता रहा है और इंटेल चिप संग ब्रेकअप होने के साथ मैक में भी इसे शामिल कर लिया गया है।

10 नवंबर को आयोजित हो रहे इस इवेंट को एप्पल टीवी ऐप, एप्पल वेबसाइट और साथ में यूट्यूब में भी प्रसारित किए जाने की संभावना है।

–आईएएनएस

एएसएन/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)