Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 4421, अबतक 114 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

भारत में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं हालांकि 21 लॉकडाउन के बावजूद भी कोई समस्या हल होती नजर नहीं आ रही है। भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है।

वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, 326 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना वायरसस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से 748 आए हैं।


पिछले 24 घंटे की बात करें तो पांच मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना वायरस से अबतक 1,285,261 केस सामने आ चुके हैं और 70,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से सबसे ज्यादा 15,877 मौत इटली में हुई हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)