JharKhand: कोरोना वायरस फैलाने के शक में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, युवक की पीट-पीटकर हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
JharKhand: कोरोना वायरस फैलाने के शक में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, युवक की पीट-पीटकर हत्या

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही इसी लेकर अफवाहें भी खूब फैलाई जा रही हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलाने की झूठी खबर के चलते कई जगह से लड़ाई- झगड़े होने की खबर आई हैं। ऐसे ही अब झारखंड (Jharkhand) से खबर आई है कि यहां के गुमला (Gumla) जिले में कोरोना संक्रमण फैलाने की अफवाह को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जानकारी के मुताबिक, गुमला के सिसई इलाके में अफवाह फैल गयी थी कि एक पक्ष के लोग गांवों में घूम-घूम कर थूक रहे हैं। घरों के अलावे तालाब व अन्य जगहों पर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) फैलाने की कोशिशें हो रही हैं।


इस अफवाह के बीच ही सिसई थाना क्षेत्र के भदौली गांव के पास बसिया रोड पर एक युवक घूमता मिला। भदौली के लोगों ने उसे पीट दिया। रात करीब आठ बजे हुई इस घटना से माहौल तनाव पूर्ण हो गया। युवक की पिटाई के बाद बसिया रोड के लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित भीड़ भदौली की तरफ जा रही थी। रास्ते में कुदरा गांव का एक युवक मिल गया और आक्रोशित भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग जमा हो गए थे। इस हमले में घायल युवक को देर रात गुमला रेफरल अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के स्तर से पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है।


झारखंड : चाईबासा में अनोखा ‘कोरोना सैंपल कलेक्शन बूथ’, मंत्री ने भी की तारीफ


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)