लॉकडाउन में बाहर नहीं जा पाए तो ड्रोन की मदद से पान-मसाला किया डिलीवर, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें Viral Video

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन में बाहर नहीं जा पाए तो ड्रोन की मदद से पान-मसाला किया डिलीवर, पुलिस ने की कार्रवाई, देखें Viral Video

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। इसी को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की समय सीमा को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। जाहिर है ये सब कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए किया गया है। केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, बिना काम के बाहर घूमने वाले शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके मद्देनजर पुलिस (Police) लोगों पर नजर रख रही है।

लेकिन इसी बीच लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) एक वीडियो में ड्रोन (Drone) के जरिए पान-मसाला डिलीवरी करने का मामला सामने आया है। मीडिया खबरों के मुताबिक यह वीडियो गुजरात (Gujrat) के मोरबी का बताया जा रहा है।


 

View this post on Instagram

 

ગુજરાતીઓ પાન-મસાલા માટે કંઈપણ કરી શકે તે ફરી એકવાર સાબિત થઈ ગયું….કોરોનાની આ મહામારીના સમયમાં પણ મોરબીમાં ડ્રોનથી મસાલો લેવામાં આવ્યો.. પોલીસને જાણ થતાજ કારવાઈ કરવામાં આવી છે…. આવું જોખમ ના ખેડો? Courtesy:- Social Media #morbi #lockdown2020 #lockdown #panmasala #gujaratpolice #ahmedabad #rajkot #surat #baroda #gujju #gujjuthings #gujjugram #gujju_vato #gujjustyle #gujjuworld #gujjuwood #gujjuness #gujjuchu #drone #dronephotography #dronestagram #tiktok #tiktokgujju


A post shared by પારકી પંચાત (@parki_panchat) on


सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो (Video) को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

इस वायरस वीडियो से पहले ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जब ड्रोन (Drone) के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को समान भेजते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सबसे पहले टिक टॉक (Video) पर फैला उसके बाद फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए वायरल हुआ। गुजरात के मोरबी इलाके के इस वीडियो में ड्रोन (Drone) को उड़ते हुए देखा जा सकता है साथ ही पतली सी रस्सी से लटका पान मसाला देखा जा सकता है।

ये ड्रोन उड़ता हुआ एक छत पर गुटखे का इंतकार रहे शख्स की तरफ जाता हुआ दिखाई देता है। इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को पारकी पंचात नाम के यूजर के अकाउंट से अपलोड किया गया है। खबर बनाए जाने तक इस वीडियो को 1710 बार देखा गया है।

खबरों के मुताबिक, लॉकडाउन (Lockdown) में ड्रोन के जरिए पान मसाले की डिलीवरी के करने के चलते दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)