योगी सरकार के जवाब में सपा नेता ने लगवाए सेंगर-चिन्मयानंद के पोस्टर, पुलिस ने हटवाया तो बोले- बलात्कारियों के सम्मान में…

  • Follow Newsd Hindi On  
योगी सरकार के जवाब में सपा नेता ने लगवाए सेंगर, चिन्मयानंद के पोस्टर, पुलिस ने हटवाया

उत्तर प्रदेश  के लखनऊ में समाजवादी(SP)पार्टी ने बीजेपी के पूर्व नेता कुलदीप सिंह सेंगर और रेप के आरोपी पूर्व  केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद की फोटो के साथ होर्डिंग पोस्टर लगाया है। पार्टी ने ये पोस्टर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुईं हिंसा के आरोपियों के वसूली पोस्टर के बराबर में लगाया गया है। इसके अलावा पोस्टर में इन दोनों के आरोपियों के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में लिखा है। साथ ही काले रंग में लिखा हैं, ‘ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपी, इनसे रहें  सावधान।,

साथ ही पार्टी नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से  लिखा, ‘जब प्रदर्शनकारियों की कोई निजता नहीं है और उच्च न्यायालय और सर्वोच न्यायालय के आदेश के बाद भी योगी सरकार होर्डिंग नहीं हटा रही है तो ये लीजिए फिर। लोहिया चौराहे पर मैंने भी कुछ कोर्ट द्वारा नामित अपराधियों का पोस्टर जनहित में जारी कर दिया है। इनसे बेटियां सावधान रहें।’ 


इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में पत्रकार कंचन श्रीवास्तव को जबाव देते हुए लिखा, ‘अब जैसे को तैसा कंचन जी। पूरा देश अगर योगी जी के दिखाए रास्ते पर चल कर एक-एक व्यक्ति को ‘नेम एंड शेम’ करने पर आ गया तो भाजपा का कोई भी नेता नहीं बचेगा और ज्ञान तो भाजपा ने ही दिया है ‘अपराधियों की कोई निजता नहीं होती’


खबरों के मुताबिक, कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद का फोटो पोस्टर बीती पूरी रात लगा रहा और अगले दिन सुबह पुलिस ने इसे हटाया दिया है। पुलिस की ओर से भाजपा के दागी नेताओं के पोस्टर हटवाए जाने पर आईपी सिंह ने कहा, “कुलदीप सेंगर को दुष्कर्मी घोषित कर दिल्ली की अदालत ने भी सजा दे दी है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की पुलिस उनके खिलाफ मेरे द्वारा लगाए गए होर्डिग को हटाने में जुटी रही। यही भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, शर्म आनी चाहिए बेटियों का राजनीतिक इस्तमाल करने के लिए।”

एक अन्य ट्वीट में आईपी सिंह ने कहा, “बलात्कारियों के सम्मान में,यूपी पुलिस मैदान में। मेरे द्वारा लगाए गए होर्डिंग्स वाले इलाक़े की कल रात से यूपी पुलिस ही सुरक्षा कर रही है। काश कि ये सुरक्षा उन्हें मिलती जो बेटियाँ ज़िंदा जला दी गयी,काश ये सुरक्षा कमलेश तिवारी को मिलती जिन्हें दिनदहाड़े गोली मार दी गयी।”

गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर कोर्ट द्वारा उन्नाव में एक युवती का रेप करने के मामले में दोषी पाये जा चुके हैं। जबकि चिन्मयानंद को भी पुलिस ने पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार कर लिया था। उनपर लॉ छात्रा ने  यौन शोषण का आरोप लगाया था।


योगी सरकार के जवाब में सपा नेता ने लगवाए सेंगर, चिन्मयानंद के पोस्टर, पुलिस ने हटवाया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)