Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नए केस आए सामने, 983 मरीजों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Covid-19 figures in India cross 85 lakh more than 45 thousand new cases

Coronavirus Cases in India: कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ भारत में बढ़ता ही जा रहा है। अगस्त महीने में कोरोना वायरस के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि देश में कोविड-19 अपने पीक की ओर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 68 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और वहीं 983 लोगों की मौतें हुईं हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 68,898 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, वहीं 983 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 29,05,824 हो चुके हैं। इनमें से 6,92,028 एक्टिव केस हैं और 21,58,947 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 54,849 हो गई है।


गुरुवार के दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,43,289 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से 24 घंटे में 326 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 21,359 हो गई है।

अगस्त महीने  (20 अगस्त तक ) में करीब 12 लाख से अधिक कोरोना केस दर्ज किए हैं, जो कि पिछले किसी भी महीने से अधिक है। इतना ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी यह आंकड़ा सबसे अधिक है। किसी भी देश में अगस्त महीने में इतनी बड़ी तादाद में कोरोना केस रिकॉर्ड नहीं किए गए हैं।

राज्य सरकारों के आंकड़ों की मानें तो 20 अगस्त तक भारत में कोरोना वायरस केसों की संख्या 12 लाख 7 हजार के करीब थी। अकेले गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 70 हजार के करीब केस दर्ज किए गए।  ये आंकड़ें इसलिए भी भयावह हैं क्योंकि जुलाई महीने में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले सामने आए थे, मगर अगस्त के 20 दिन में ही यह आंकड़ा 12 लाख पार हो गया है।


जबकि अगस्त खत्म होने में अभी भी कई दिन बाकी है। अगर दुनियाभर की बात करें तो अगस्त महीने में (19 अगस्त तक) अमेरिका 9 लाख 94 हजार कोरोना केसों के साथ भारत के बाद दूसरे नंबर पर है, वहीं ब्राजील करीब 7 लाख से अधिक केसों के साथ दूसरे तीसरे नंबर पर है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)