सुशांत सिंह केस: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज मुंबई में ईडी के सामने पेश होंगी

  • Follow Newsd Hindi On  
In the Sushant Singh case Reha Chakraborty the ED will inquire in Mumbai today

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में अब सीबीआई और ED ने अपनी जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस में FIR दर्ज की। जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस केस की जांच के लिए सीबीआई ने SIT का गठन किया है। इस टीम को गुजरात केडर के आईपीएस मनोज शशिधर हेड कर रहे हैं।

सुशांत केस में ईडी (ED) ने रिया चक्रवर्ती को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया से उनकी प्रॉपर्टी और सुशांत संग रकम के लेन-देन को लेकर कई सवाल पूछे जा सकते हैं। लेकिन अभी तक रिया ने एजेंसी द्वारा भेजी गई मेल का जवाब नहीं दिया है। रिया का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।


सुशांत के दोस्त और क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर को भी एजेंसी ने समन भेजा है। उन्हें शनिवार के दिन ईडी के सामने पेश होना है। इसके साथ ही ED ने सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को समन भेजा है। उन्हें भी आज ही ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।

श्रुति मोदी का नाम पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में शामिल है। गुरुवार को जो FIR सीबीआई ने फाइल की है, उसमें भी श्रुति मोदी का नाम शामिल किया गया है। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या प्रकरण की आर्थिक पहलू से जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया की संपत्ति को  खंगाल रही है।

ईडी ने सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया के दोस्त सैमुअल मिरांडा से भी इस केस के बारे  में पूछताछ की।  सूत्रों के मुताबिक, उससे रिया की संपत्ति को लेकर दर्जनों सवाल पूछे गए। ईडी ने 31 जुलाई को इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह की बिहार पुलिस के समक्ष दर्ज शिकायत के आधार पर प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज की थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)