इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपने सभी काम नही तो हो सकती है परेशानी

  • Follow Newsd Hindi On  
Banks will be closed these days in October see full list of holidays here

देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) लग हुआ है। ऐसे में किसी को बिना जरूरी काम के बाहर जाने पर पाबंदी है। हालांकि ऐसी कई चीजें और दफ्तर हैं जिनपर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसी तरह बैंकों (Banks) का काम-काज भी जरूरी कामों की लिस्ट में रख रखा है। जिससे लोगों को पैसों से जुड़ी पेशानी ना हो।

कोरोना वायरस से लोगों का कई तरह से नुकसान हो रहा है ऐसे में इस संकट की घड़ी में पैसों से जुड़ी अगर कोई परेशानी ना हो जाए तो बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। बता दें कि इस महीने 12 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसलिए हम आपको बता रहें हैं कि किस दिन बैंक(Banks) बंद रहेगा और कब खुलेगा।


बैंकों की छुट्टियों की तारीखें (Banks holiday dates)

5 अप्रैल रविवार (वीकली ऑफ)

6 अप्रैल सोमवार (महावीर जयंती)

10 अप्रैल शुक्रवार (गुड फ्राईडे)


11 अप्रैल शनिवार (सेकेंड सैटरडे)

12 अप्रैल रविवार (वीकली ऑफ)

13 अप्रैल सोमवार (बिजु फेस्टिवल, बैसाखी, बोहाग बिहू)

14 अप्रैल मंगलवार (डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती)

15 अप्रैल बुधवार (बोहाग बिहू, हिमाचल डे)

19 अप्रैल रविवार वीकली ऑफ

20 अप्रैल सोमवार (गरिया पूजा)

25 अप्रैल शनिवार (चौथा रविवार)

26 अप्रैल रविवार (वीकली ऑफ)

उल्लेखनीय हैं कि इन दिनों बैंक (Banks) बंद रहेंगे इसलिए आप अपना काम जल्दी ही निपटा लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)