IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने मोहम्मद सिराज को सराहा, कहा-‘तुम्हारे पिता करेंगे गर्व’

  • Follow Newsd Hindi On  
IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद क्रिकेट दिग्गजों ने मोहम्मद सिराज को सराहा, कहा-'तुम्हारे पिता करेंगे गर्व'

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेल के चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि पूरे देश के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 73 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यह पहली बार है जब मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 551 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले महान भारतीय तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दरअसल मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद सिराज ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में 13 विकेट झटके हैं। वहीं, उनसे पहले ये रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था। श्रीनाथ ने साल 1991-92 में 10 विकेट अपने नाम किये थे। गाबा के मैदान में सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं, साल 1977 में मदनलाल ने 72 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे। सिराज के इस सफलता के बाद देश भर के लोगों के अलावा क्रिकेट के दिग्गजों ने भी उनकी जी भर के तारीफ की है।


सिराज की तारीफ में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने लिखा कि, “बहुत खूब सिराज! तुम्हारे पिता को तुम पर इतना गर्व होगा। आपकी सफलता विकेटों से परे है। यह 5 विकेट हॉल एक यादगार प्रयास है। अब, आगे का काम हमारे बल्लेबाजों के का है! मैं एक बेहतरीन लक्ष्य का पीछा करते देखने के लिए उत्साहित हूं।”

वहीं आकाश चोपड़ा लिखते हैं कि “अपने पिता को खोया लेकिन ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए चुना। नस्लीय दुर्व्यवहार सहा लेकिन उससे प्रभावित नहीं होने दिया। महज अपने तीसरे टेस्ट में ही 5 विकेट लिया। आपके लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान सिराज।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)