IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान आज, पहले ही बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

IND vs ENG: अगले महीने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England cricket team)  भारत दौरे पर आने वाली है। इंग्लैंड (England)  के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। इसी कड़ी में आज पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन (Team India selection) होना है। चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) की नवनियुक्त सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की आज बैठक होने वाली है। यह बैठक आज शाम पांच बजे चयन ऑनलाइन होगी। चयन समिति में चेतन शर्मा के अलावा सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और कुरुविला भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान कप्तान कोहली भी मौजूद रहेंगे।

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई में नई चयन समिति बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना चाहेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे (Tour australia)  पर मौजूद फिट खिलाड़ी टीम में जगह पाने के हकदार होंगे। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के बाद टेस्ट टीम में वापसी करेंगे।


पहले दो टेस्ट के लिए टीम सलेक्शन से पहले ये खबर है कि चोट लगने की वजह से पांच खिलाड़ी पहले दो मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, केएल राहुल और हनुमा विहारी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं, चोट से उबर कर सैयद मुश्ताक अली में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार भी चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ ईशांत भारतीय तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन रिजर्व तेज गेंदबाज होंगे। स्पिन विभाग में जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ले सकते है, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है। वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव टीम में रिजर्व कलाई के स्पिनर होंगे। ऋषभ पंत और साहा विकेटकीपर होंगे जबकि रिजर्व बल्लेबाज के लिए मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल में से कोई एक जगह बना सकता है। पृथ्वी शॉ की छुट्टी होनी लगभग तय है।

ये हो सकती है संभावित भारतीय टीम

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम, कुलदीप यादव.


बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी और दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेलना है। ये दोनों मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है और वह 27 जनवरी को चेन्नई के लिए रवाना होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)