LPG कंपनी इंडेन के 67 लाख ग्राहकों का आधार डाटा लीक: रिसर्चर

  • Follow Newsd Hindi On  

देश की नामी घरेलू गैस वितरण कंपनी इंडेन में जमा लाखों लोगों के आधार नंबर की डिटेल्स लीक हो गई है। एक फ्रेंच रिसर्चर ने अपनी स्टडी में यह दावा किया है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मालिकाना हक वाली कंपनी पर डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स की ओर से दिए गए आधार नंबरों को लीक करने का आरोप है। यदि यह बात सही है तो यह निजता के उल्लंघन का अहम मामला है।

Baptiste Robert ने इसका खुलासा मीडियम साइट पर अपनी रिपोर्ट के जरिए किया है। रोबर्ट के मुताबिक 6.7 मिलियन यानि 67 लाख ग्राहकों का डाटा लीक हो गया है। इसमें ग्राहकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर की पूरी जानकारी शामिल हैं। हालांकि सभी ग्राहकों की जानकारी तक पहुंचने से पहले ही कंपनी ने रिसर्चर के आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर दिया। ऐसे में 58 लाख ग्राहकों के डाटा में सेंध लगी है।



दरअसल यह डाटा लीक स्थानीय डीलर के पोर्टल से हुआ है। इस डाटा लीक में 11,000 डीलर्स की भी जानकारी सामने आई है। हालांकि अब इस आईपी को इंडेन ने ब्लॉक कर दिया है। इस डाटा लीक से 9,490 डीलर और 5,826,116 ग्राहकों की निजी जानकारी बाजार में पहुंच सकती है। हालांकि इंडेन गैस और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।



31 मार्च तक जरूर करा लें आधार से पैन लिंक, नहीं भर पाएंगे आयकर रिटर्न

यूआईडीएआई ने अदालत से कहा, आधार डाटा लीक रिपोर्ट गलत है

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)