इंदौर-दुबई के बीच एमीरेट्स उड़ान पर फैसला जल्द

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 6 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश को हवाई सेवा के मामले में एक बड़ी सौगात मिलने के आसार बनने लगे हैं। दुबई-इंदौर के बीच जल्द ही एमीरेट्स उड़ान शुरू हो सकती है। एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और सीईओ ने यह आश्वासन मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया है। राज्य सरकार की ओर से यहां बुधवार को जारी बयान के अनुसार, “मुख्यमंत्री कमलनाथ इन दिनों दुबई प्रवास पर हैं। उन्होंने आज (बुधवार) दुबई में एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और सीईओ एच़ एच़ शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से भेंट की और इंदौर-दुबई के बीच एमीरेट्स की उड़ान चालू करने पर चर्चा की। एच़ एच़ शेख मखदूम द्वारा इस संबंध में शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।”

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ और एच़ एच़ शेख मखदूम के बीच एमीरेट्स समूह द्वारा मध्यप्रदेश में लाजिस्टिक हब के निर्माण पर भी विस्तार से चर्चा हुई।


एयरलाइन मुख्यालय में एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन से हुई भेंट के दौरान मुख्य सचिव एस़ आऱ मोहंती और प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ज्ञात हो कि राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार शाम दुबई पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ का एशियन बिजनेस लीडरशिप फोरम में शामिल होने का कार्यक्रम है। वह यूएई की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री और एक्सपो 2020 दुबई ब्यूरो की महानिदेशक रीम इब्राहिम अल हाशिमी, मशरिक बैंक के सीईओ अब्दुल अजीज अल गुरैर और डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन एवं सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलायेम से भी वन-टू-वन चर्चा करने वाले हैं। वन-टू-वन चर्चा के अलावा मुख्यमंत्री फ्रेंड्स ऑफ एम़ पी़, यूएई सहित आधा दर्जन प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)