इंदौर के क्वोरंटाइन सेंटर से 8 लोग भागे, 3 को पकड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

इंदौर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण सबसे ज्यादा इंदौर में है। बड़ी संख्या में लोगों केा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, राजेंद्र नगर के एक क्वारेंटाइन सेंटर से आठ लोग दीवार फांदकर भाग गए, लेकिन इनमें से तीन को पकड़ लिया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरि नारायण चारी मिश्रा ने गुरुवार को आईएएनएस केा बताया कि राजेंद्र नगर में एक इमारत में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां बड़ी संख्या में लोगों केा रखा गया हैं। इमारत के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बल तैनात है। क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे कुछ लोग घूमते हुए पिछली दीवार तक पहुंचे और आठ लोग दीवार फांदकर भागने में सफल हुए ।


मिश्रा के मुताबिक फरार हुए आठ में से तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, वहीं शेष पांच की तलाश जारी हैं। जो आठ लोग भागे थे, उनमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)