इंदौर के वाटर पार्क के कमरे में मिले एक परिवार के 4 सदस्यों के शव

  • Follow Newsd Hindi On  

इंदौर, 27 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के एक नामी वाटर पार्क के कमरे में एक परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ यहां घूमने आए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना (45) अपनी पत्नी प्रीति (42) और जुड़वा बच्चों अद्वैत व अनन्या (14) के साथ खुड़ैल थाना क्षेत्र में स्थित क्रिसेंट वाटर पार्क में पिकनिक मनाने आए थे। वे बुधवार को इसी वाटर पार्क में उपलब्ध कमरे में रुके थे। गुरुवार की शाम तक उनके कमरे के दरवाजे नहीं खुले और कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। बाद में दूसरी चाबी से कमरा खोला गया तो चारों के शव मिले।

खुडैल के थाना प्रभारी रुपेश दुबे ने संवादादाताओं का बताया है, “शवों के पास से जहरीला पदार्थ मिला है, इससे आशंका है कि, जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है।”


अभिषेक के रिश्तेदारों के अनुसार, वह परिवार के साथ शुक्रवार तक के लिए घूमने-फिरने क्रिसेंट वाटर पार्क आए थे। पूर्व में वह दिल्ली में नौकरी करते थे और लगभग चार साल पहले ही इंदौर लौटा थे और किराए के मकान में रहता थे। उनकी बुजुर्ग मां है। अभिषेक और प्रीति के बीच किसी तरह का विवाद नहीं होने की बात कही जा रही हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)