इंदौर में 1 करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोटों के साथ 6 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 इंदौर, 4 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस ने छह लोगों को एक करोड़ रुपये से अधिक की नगदी के साथ पकड़ा है।

  आरोपियों के पास से बरामद नोट पुराने हैं, जो अब चलन से बाहर हैं। इंदौर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचिवर्धन मिश्रा ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, “पुलिस की अपराध शाखा ने छह संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, और उनके पास से एक करोड़ एक लाख रुपये से ज्यादा की नगदी मिली है। ये सभी 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट हैं, जो चलन से बाहर हो चुके हैं।”


सूत्रों के अनुसार, पुराने नोट जो चलन से बाहर हो चुके हैं, उन्हें देश से बाहर बांग्लादेश, नेपाल, भूटान आदि देशों में भेजा जाता है। इन देशों में भारत की नीति के अनुसार इन पुराने नोटों को इन देशों से भारत सरकार को वापस भेज दिया जाता है।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए छह आरोपियों में से चार ओडिशा व दो ग्वालियर के हैं। इंदौर इन्हें पुराने नोटों के लिए बुलाया गया था, और बुलाने वाले व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)