इंदौर में ‘मैग्नीफिसेंट एमपी’ का उद्घाटन

  • Follow Newsd Hindi On  

इंदौर, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर में ‘मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उद्योगपतियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर की। ‘मैग्नीफिसेंट एमपी’ के लिए ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इस आयोजन में देश-दुनिया के 900 उद्योगों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान एक लाख करोड़ रुपये तक के करार होने की संभावना जताई जा रही है। इससे दो लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रमुख उद्योगपतियों की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलित कर ‘मैग्नीफिसेंट एमपी’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान रंगारग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस आयोजन में पूरे दिन विभिन्न सत्र चलेंगे, जिनमें देश के नामचीन उद्योगपति अपने अनुभवों को साझा करेंगे। साथ ही राज्य सरकार की ओर से निवेश के लिए दी जाने वाली सुविधाओं से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर करार भी होंगे। कई देशों ने भी निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)