इंदौर में पत्थरबाजी करने वाले 2 कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

सतना, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। इंदौर में कोरोना वायरस पीड़ितों के सर्वेक्षण करने वाले दल पर पत्थरबाजी के आरोप में रष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार दो आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह दोनों आरोपी सतना जेल में हैं।

सतना के जिलाधिकारी अजय कटेसरिया ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि इंदौर से दो कैदी स्थानीय जेल में आए थे उनकी सेहत से ही कोरोना संक्रमित होने की आशंका थी इसलिए उन्हें शनिवार से ही आइसोलेट कर दिया गया था। रविवार को उनके नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वैसे सतना जिले में अब तक स्थानीय एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।


उन्होंने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर इनके संपर्क में आए 11 अन्य लोगों को पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है। वहीं संक्रमण न बढ़े इसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र के टाटपट्टी बाखल इलाके में सरकारी अमले पर भीड़ ने पथराव किया था। पथराव करने के आरोप में सात लोगों को गिफ्तार किया गया था, उनमें से चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई थी। दो आरोपियों को सतना भेजा गया है। उनके नमूनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)