आस्ट्रेलिया में सबसे सफल भारतीय स्पिन गेंदबाज बने चहल

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)| युजवेंद्र चहल आस्ट्रेलिया के खिलाफ आस्ट्रेलिया में ही किसी एक वनडे मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।

चहल ने मेलबर्न में जारी वनडे मैच में 42 रन देकर छह विकेट लिए। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दो अन्य गेंदबाजों-मुरली कार्तिक और अजीत अगरकर ने भी एक पारी में छह-छह विकेट लिए हैं लेकिन फर्क यह है कि कार्तिक ने यह कारनामा 2007 में मुम्बई में किया था। कार्तिक ने 27 रन देकर छह विकेट लिए थे।


अजीत अगरकर ने आस्ट्रेलिया में ही इस टीम के खिलाफ मेलबर्न में 2004 में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे लेकिन वह तेज गेंदबाज हैं और अलग सूची में अपना नाम शामिल करा रहे हैं। वह आस्ट्रेलिया में सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)