अमेरिका, उत्तर कोरिया के प्रतिनिधियों की स्टॉकहोम में मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  

स्टॉकहोम, 19 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी बैठक की तैयारियों के मद्देनजर अमेरिका और उत्तर कोरिया के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने यहां मुलाकात की। स्वीडन के समाचार पत्र डेजन्स नाइहीटर (डीएन) ने यह जानकारी दी।

समाचार पत्र के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री चो सोन हुई एक अज्ञात स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक छोटी टीम के साथ राउंडटेबल वार्ता के लिए स्वीडिश राजधानी स्टॉकहोम में थे।


समाचार पत्र ने शुक्रवार को बताया कि वार्ता में शामिल होने वाले विदेशी राजनयिकों में उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बाइगन भी थे।

स्वीडन के विदेश मंत्री मार्गोट वालस्ट्रॉम और विदेश मामलों की स्टेट सेक्रेटरी एनिका सोडर ने भी प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)