अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती

  • Follow Newsd Hindi On  
सेंसेक्स में 0.94 फीसदी, निफ्टी में 0.98 फीसदी की तेजी

न्यूयॉर्क,  अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना से मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज 82.66 अंकों यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 23,675.64 पर रहा।

एसएंडपी 500 सूचकांक 0.22 अंकों यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 2,546.16 पर रहा जबकि नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 30.18 अंकों यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 6,783.91 पर रहा।


फेडरल रिजर्व की बुधवार को समाप्त होने जा रही दो दिवसीय नीति बैठक में ब्याज दरों में वृद्धि की उम्मीद है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)