भारतीय टीम ने एडिलेड में हासिल की खास उपलब्धि

  • Follow Newsd Hindi On  
भारतीय टीम ने एडिलेड में हासिल की खास उपलब्धि

एडिलेड, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| एडिलेड टेस्ट जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत साल 2000 के बाद एडिलेड में दो टेस्ट मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को मेजबान टीम को 31 रनों से हराया। भारत की आस्ट्रेलिया में यह छठी टेस्ट जीत है। बीते 35 साल में भारत को इस देश में तीसरी टेस्ट जीत मिली है।

इससे पहले भारतीय टीम ने जनवरी 2008 में पर्थ टेस्ट में मेजबान टीम को हराया था और उससे पहले भारत ने 2003 में एडिलेड में जीत हासिल की थी।


इससे पहले भारत को 1977, 1978 और 1981 सीरीज में तीन जीत मिली थी। 1977 और 1981 सीरीज में भारत ने मेलबर्न में तथा 1978 में सिडनी टेस्ट में जीत हासिल की थी।

यह पहला मौका है जब भारत ने आस्ट्रेलिया दौरा शुरू करते हुए टेस्ट मैच जीता है। भारत को इससे पहले सीरीज की शुरुआत करते हुए दो मौकों पर ड्रॉ खेलना पड़ा था और नौ मौकों पर हार का सामना करना पड़ा था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)