बिहार : स्वास्थ्य-सजगता के लिए सीवान के दंपति करेंगे 21000 किलीमीटर की यात्रा

  • Follow Newsd Hindi On  

 पटना, 21 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के सीवान जिले के रहने वाले समाजसेवी दंपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है।

  पिछले सात वर्षो से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रही संस्था ‘स्वस्थ भारत’ के बैनर तले यह दंपति स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयाम : जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने के मकसद से 30 जनवरी से देश के 21000 किलोमीटर की अनोखी यात्रा पर निकलने वाले हैं। यह यात्रा साबरमती से शुरू होगी। सीवान के हसनपुर प्रखंड के रजनपुरा गांव के रहने वाले तथा संस्था के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने आईएएनएस को सोमवार को बताया कि गांधी शहादत दिवस 30 जनवरी को साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से यह यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रमों व नुक्कड़ सभाओं के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।


इस यात्रा में सिंह के साथ उनकी पत्नी शिक्षाविद् प्रियंका सिंह सहित 16 से 17 लोग रहेंगे।

इस यात्रा को लेकर सोमवार को प्रसिद्ध गीतकार शेखर अस्तित्व द्वारा लिखे गीत को यू-ट्यब पर जारी करते हुए सिंह ने बताया कि इस गीत को आशा गुप्ता और निशा सिंह ने अपनी आवाज दी है।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत यात्रा का ध्येय वाक्य ‘स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान’ है। सिंह ने कहा, “भारत जैसे देश में जहां महंगी दवाइयों के कारण करोड़ों लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जा रहे हैं, वहां पर सस्ती दवाइयों की उपलब्धता बहुत जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखकर हमने इस यात्रा के ध्येय वाक्य में जनऔषधि शब्द को जोड़ा है।”


उन्होंने बताया कि वे विगत सात वर्षो से ‘स्वस्थ भारत अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में सक्रिय हैं। ‘कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिम रिटेल प्राइस’, ‘जेनरिक लाइए पैसा बचाइए’, ‘नो योर मेडिसिन’, ‘तुलसी लगाइए रोग भगाइए’, ‘नो योर डक्टर नो योर फार्मासिस्ट’ एवं ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ सहित दर्जनों जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का उन्होंने प्रयास किया है।

उल्लेखनीय है कि सिंह ने ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी ‘स्वस्थ भारत यात्रा’ की थी।

उन्होंने बताया कि साबरमती आश्रम से शुरू यह यात्रा अहमदाबाद से होते हुए सूरत, मुंबई, पुणे, कोचीन, कन्याकुमारी, पांडिचेरी, चेन्नई, तिरुपति, हैदराबाद, वर्धा, नागपुर, जबलपुर, रायपुर, कटक, कोलकता, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, शिलांग, इंफाल होते हुए बिहार के भागलपुर में प्रवेश करेगी। बिहार के कई जिलों में यह यात्रा घूमने के बाद फिर उत्तर प्रदेश रवाना होगी। इस यात्रा का समापन नई दिल्ली में 28 अप्रैल को संभावित है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)