बिहार : विधायक के करीबी लोगों के घर छापेमारी, हथियार व नकदी बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के पटना में पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग-अलग घरों से एक स्वचालित राइफल, पिस्तौल और 7.49 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पिछले दिनों बाढ़ थाना में रंगदारी मांगे जाने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी के सिलसिले में नदवां गांव में भूषण सिंह के घर पर शुक्रवार देर शाम छापेमारी की गई, जहां से एक स्वचालित राइफल और 7.49 लाख रुपये नकद बरामद किया गया।

इसके बाद पुलिस ने उसी गांव में रजनीश सिंह के घर छापेमारी की, जहां से एक पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि रजनीश के घर कुछ आपराधिक किस्म के लोग हथियार के साथ ठहरे हुए हैं।


बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

रजनीश और भूषण मोकामा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के करीबी बताए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि अनंत मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अनंत सिंह ने जानबूझकर उनके समर्थकों को तंग करने का आरोप लगाया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)