पटना: प्राइवेट अस्पताल की मनमानी, बाउंसर से पत्रकार को पिटवाया

  • Follow Newsd Hindi On  
PATNA: प्राइवेट अस्पताल की मनमानी, गलत का विरोध करने पर पत्रकार पर पीटा

प्राइवेट अस्पताल की मनमानी का विरोध करने पर पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर की है। बीते 21 जनवरी की रात घटना कवर करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। पत्रकार संजय पाण्डेय व अराधना न्यूज के संवाददाता विकास पर अस्पताल के गार्ड द्वारा हमला किया गया।

इस घटना में संजय पाण्डेय की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल दोनों पत्रकारों को बेहतर इलाज के लिए पटना PMCH रेफर किया गया है। घटना के बारे में बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए थे जिसका इलाज दानापुर के हाईटेक नामक अस्पताल में चल रहा था। घटना में घायल एक युवक की मौत हो गई थी।


मृतक के परिजनों ने सूचना पत्रकार को दी तो पत्रकार अस्पताल पहुंचकर खबर कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान अस्पताल के कर्मी व गार्ड ने मिलकर दोनों पत्रकार के साथ मारपीट गाली-गलौज कैमरा व पैसा छीन लिया। उसी क्रम में दोनों पत्रकार का सिर फट गया।

घटना की सूचना मिलने पर दानापुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह हाईटेक अस्पताल पहुंचे। वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के हवाले से घटना के बारे में पत्रकार संघ ने घोर निंदा करते हुए एक आपात बैठक बुलाई है।

बताया जाता है कि इससे पहले भी कई पत्रकारों पर जानलेवा हमला हो चुका है। लेकिन अभी तक किसी पत्रकार को न्याय नहीं मिल पाया है। आए दिन बिहार के निजी अस्पतालों से इस तरह की खबरें आती रहती हैं। हाल के वर्षों में पूरे बिहार में निजी अस्पतालों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। राजधानी पटना में भी ऐसी घटनाएँ सामने आयी हैं जब मरीजों को बंधक बना लिया गया, या मरीज के परिजनों को भारी भरकम बिल दे दिया गया है।



बिहार : नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस में डकैती, कई यात्रियों से मारपीट

पटना में जमीन खाली कराने पर हंगामा, 12 पुलिसकर्मी चोटिल

बिहार : लाखों MID-DAY-MEAL कर्मी हड़ताल पर, कर रहे हैं ये मांग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)