बंदूक लहराने वाले बसपा के पूर्व सांसद के बेटे का आत्मसमर्पण

  • Follow Newsd Hindi On  
बंदूक लहराने वाले बसपा के पूर्व सांसद के बेटे का आत्मसमर्पण

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे ने गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी होने के एक दिन बाद गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। आशीष पर दिल्ली के एक लग्जरी होटल में एक शख्स को बंदूक के दम पर धमकाने का आरोप है।

बसपा के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे ने गुरुवार सुबह पटियाला हाउस कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेद्र सिंह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।


मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अंबिका सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस की याचिका पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

दक्षिण दिल्ली में रविवार को हयात रेजेंसी होटल के बाहर एक व्यक्ति और उसकी महिला मित्र को बंदूक के दम पर धमकाने के लिए पांडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह वारंट जारी किया गया।

बचाव पक्ष के वकील एस.पी.एम. त्रिपाठी के मुताबिक, पांडे जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)