वाहन चेकिंग के दौरान महिला पुलिस ने पति को दिए गुलाब, चेतावनी देकर छोड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  
वाहन चेकिंग के दौरान महिला पुलिस ने पति को दिए गुलाब, चेतावनी देकर छोड़ा
हरियाणा में यातायात पुलिस आजकल अनोखे अंदाज में लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील कर रही है। मगर इस बीच हुए एक वाक्ये ने इसे मज़ेदार बना दिया। हुआ यूँ कि हरियाणा के झज्जर जिले में यातायात पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब महिला पुलिसकहर्मी ने बगैर हेलमेट के वाहन चला रहे युवक को रोका तो युवक कोई और नहीं उसका पति ही निकला।
युवक के लिए राहत की बात यह रही के यातायात पुलिस इनदिनों नियम तोड़ने वालों का चालान काटने के बजाए, उन्हें गुलाब का फूल और चाकलेट देने के साथ चेतावनी देकर छोड़ दे रही है। महिला पुलिसकर्मी ने अपने पति को भी डांट पिलाई और आगे से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की नसीहत दी। महिला ने कहा कि आगे से नियम तोड़ने पर चालान भी काटा जाएगा। मामले को जानने के बाद आसपास मौजूद लोग और महिला पुलिस के सहकर्मीयों ने उसकी तारीफ की।
झज्जर के एसपी पंकज नैन ने बताया की जिस तरह के खतरे सड़कों पर चलने वालों के समक्ष हैं ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है के लोग यातायात नियमों का खुद पालन करें। हर आदमी के जान की कीमत है, उसे अपने और अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार होते हुए इन नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा के प्रशासन समय-समय पर जागरुकता और चेकिंग अभियान चलाते रहती है और हमलोग छात्रों सहित आमलोगों में जागरुकता अभियान चलाते रहते हैं। लोगों के बगैर सहयोग के कोई भी अभियान पूणत: सफल नहीं हो सकता।
आए दिन यह देखने में आता है के देश के हर इलाके से सड़क हादसों की खबरें आती रहती हैं और बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं। भारत में यह आंकड़ा इतना बड़ा है के सरकार ने इसे महामारी बताया है जो इसकी गंभीरता को बताता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)