पंड्या-राहुल पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- पत्नी-बेटी हों साथ तो इनके संग सफर भी न करूं

  • Follow Newsd Hindi On  
हार्दिक पंड्या-केएल राहुल पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- पत्नी-बेटी हों साथ तो इनके संग सफर भी न करूं कॉफी विद करण harbhajan singh hardik pandya kl rahul suspended bcci coffee with karan | Newsd - Hindi News

नई दिल्ली। चर्चित टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल को बीसीसीआई ने खेल के सभी प्रारुपों से निलंबित कर दिया है। हार्दिक और राहुल के विवादास्पद बयानों की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। कई क्रिकेटरों ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने भी सबसे ज्यादा तीखी प्रतिक्रिया दी है। भज्जी ने इन दोनों खिलाड़ी को आड़े हाथों लेते हुए उनकी टिप्पणी को बेहद शर्मनाक करार दिया है।

हरभजन सिंह ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि इस विवाद के बाद अगर कभी टीम बस में मुझे अपनी बेटी या बीवी के साथ जाना हो और पंड्या और राहुल भी उसमें मौजूद हों तो मैं उस बस में सफर नहीं करूंगा। आप महिलाओं को सिर्फ एक ही नज़र से देखते हैं, यह ठीक नहीं है।’


क्रिकेटरों की साख को दांव पर लगा दिया

हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने क्रिकेटरों की साख को दांव पर लगा दिया। हरभजन ने कहा, ‘हम यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ इस तरह की बातें नहीं करते और वे सार्वजनिक तौर पर टेलीविजन पर ऐसी बातें कर रहे थे। अब लोग सोच सकते हैं कि क्या हरभजन सिंह ऐसे ही थे, क्या अनिल कुंबले ऐसे ही थे और क्या सचिन तेंदुलकर भी ऐसे ही रहे होंगे?’

गौरतलब है कि पंड्या ने टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे। हरभजन ने कहा, ‘पंड्या कब से टीम में है जो वह टीम संस्कृति को लेकर इस तरह से बात कर रहा है।’

बीसीसीआई ने उठाया सही कदम

हरभजन सिंह से जब इनके निलंबन के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसा ही होना चाहिए था। बीसीसीआई ने सही काम किया और यह आगे बढ़ने का तरीका भी है। ऐसी उम्मीद थी और मुझे इस पर हैरानी नहीं हुई।’ आपको बता दें कि शो के दौरान होस्ट करण जोहर ने दोनों खिलाड़ियों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए थे। पंड्या ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब दिया। हार्दिक पंड्या ने इस दौरान रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया।


पंड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया है। पंड्या ने अपने पुराने समय को याद करते हुए यह भी बताया कि वह अपने माता-पिता को पार्टी में लेकर गए जहां हार्दिक ने बेटे से पूछा कि किस महिला को देख रहा है? उन्होंने एक के बाद एक सभी महिलाओं की तरफ उंगली दिखाकर बताया कि मैं सभी को देख रहा हूं।


भविष्य में भारत के नम्बर-1 स्पिन गेंदबाज होंगे कुलदीप : भज्जी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)