बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस ने किया Facebook लाइव, वीडियो देख चंपत हुए अपराधी

  • Follow Newsd Hindi On  
हिमाचल प्रदेश: बदमाशों को पकड़ने गई सोलन पुलिस ने किया फेसबुक लाइव, वीडियो देखकर चंपत हुए अपराधी himachal pradesh criminals fled away after watching police facebook live video | Newsd - Hindi News

हिमाचल प्रदेश की पुलिस को ‘स्मार्ट’ बनने के चक्कर में लेने के देने पड़ गए। दरअसल, अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस स्मार्ट फोन से पहले फेसबुक लाइव करती है और उसे देखकर अपराधी उनके चंगुल से बच निकलते हैं। मामला सोलन पुलिस से जुड़ा है। यहां शहर में एक कारोबारी के कार्यालय में घुसकर पिस्टल दिखाने वालों की धरपकड़ के लिए सोलन पुलिस ने गुप्त अभियान शुरू किया था, जो फेसबुक लाइव से सार्वजनिक हो गया। पुलिस की एक टीम के चार सदस्यों ने फेसबुक पर लाइव कर अपने अभियान की खुद ही पोल खोल दी।

ये है मामला

तीन जनवरी को सोलन शहर के कारोबारी को जान से मारने की कोशिश में तीन बदमाश उसके दफ्तर पहुंचे थे। तीनों बदमाश पिस्टल लेकर कारोबारी के कार्यालय में घुसे थे। इस दौरान वहां पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौजूद होने की वजह से तीनों भाग गए थे। तीनों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस तब से तीनों तलाश कर रही है।


आवश्यक कार्रवाई होगी : एसपी

पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा का कहना है कि पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगह टीमें भेजी हैं। इनमें से एक टीम ने खुद को फेसबुक पर लाइव दिखाया है। इसकी जानकारी उन्हें मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि टीम के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


हैवी फेसबुक यूजर्स नशेड़ी की तरह ले सकते हैं जोखिमभरे फैसले : शोध

फेसबुक पर इवेंट्स का आनंद लेने दोस्तों को आमंत्रित करें


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)