तीसरे वनडे में भी हारे कीवी, 10 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड में जीती वनडे सीरीज

  • Follow Newsd Hindi On  
तीसरे वनडे में भी हारे कीवी, 10 साल बाद भारत ने न्यूजीलैंड में जीती वनडे सीरीज Ind vs NZ Team India wins 3rd ODI at mount maunganui takes 3-0 lead in series

भारतीय टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया। भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी। गौरतलब है कि हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीता है।

इसके साथ ही भारत ने 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से सफाया किया था। टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक मैच टाई करते हुए बाकी सारे मुकाबले गंवाए थे।


अब भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 37 वनडे में से 13 जीत लिए हैं, जबकि 21 में उसे हार मिली है। इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 1976 से खेल रहा है। न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली हैं। उसे 4 सीरीज गंवानी पड़ी है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही।

आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 49 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 93 रन बनाए जबकि टॉम लाथम ने 51 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (62) और कप्तान विराट कोहली (60) के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड को हरा दिया। भारत ने यह लक्ष्य तीन विकेट गंवा कर 43 ओवर में हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया। दिनेश कार्तिक 38 और अंबाती रायडू 42 रन बनाकर नाबाद रहे। मो शमी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


टीम इंडिया की विराट जीत, 70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किया ये धमाल


रणजी ट्रॉफी : पुजारा, शेल्डन की शतकीय पारियों से फाइनल में सौराष्ट्र

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)